PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर जिला पुलिस के अभियान के तहत सीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह राठौड़ एवं थानाधिकारी सुमेरपुर भारत सिंह रावत के नेतृत्व में सुमेरपुर क्षेत्र में स्पा की आड़ में चल रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन स्पा सेंटर की तलाशी ली गई। जहां दूसरे राज्यों से लाई गई महिलाएं मिली। उनसे पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के दौरान संदिग्ध पाए गए तीन व्यक्ति गिरफ्तार किए।
पुलिस ने स्पा सेंटर से दिनेश पुत्र दरजा राम, सुनील पुत्र उदयभान तथा नौशाद पुत्र मोहम्मद नजीर को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी दो स्पा सेंटर से पकड़े हैं। दोनों स्पा से लड़कियां भी मिली है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*