
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
महावीर इंटरनेशनल का गौरवपूर्ण आयोजन,हर गुरुवार की परंपरा में इस गुरुवार भी नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
तखतगढ 21 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा)“सबका प्यार – सबकी सेवा” के आदर्श वाक्य को साकार करते हुए महावीर इंटरनेशनल शिवगंज–सुमेरपुर द्वारा हर गुरुवार की तरह इस गुरुवार भी नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर में आमजन को नि:शुल्क जांच सेवाएँ उपलब्ध करवाई गईं, जिसमें कुल 16 ईसीजी, 24 हीमोग्लोबिन, 24 ब्लड प्रेशर तथा 24 शुगर जांचें की गईं। मरीजों को वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. सुरेश भंडारी (M.S.) द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया।
यह शिविर बालाजी लेबोरेट्री, श्रीपाल नगर, सुमेरपुर में आयोजित हुआ। सेवा कार्य में महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर वीर अनिल जैन, वीर माधव दवे, अध्यक्ष वीर सीए पंकज जैन, सचिव वीर सीए मुकेश परमार, कोषाध्यक्ष वीर सुरेंद्र अग्रवाल, संयोजक वीर राजेश जैन, वीर दीपक गोयल, वीर नरेश सांखला एवं भरत जी जोशी सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इस पुण्य कार्य में भामाशाह श्रीमती कमला के.सी. जैन (अध्यक्ष, संदीप फाउण्डेशन, लन्दन – खिवान्दी) का उल्लेखनीय योगदान रहा।
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि समाजहित एवं जनसेवा के उद्देश्य से यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक गुरुवार को नियमित रूप से आयोजित किया जाता रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।