PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर-श्री घांची समाज शिक्षा समिति, मुंबई (रजि.) की ओर से रविवार को राईगांव स्थित श्री राजस्थान क्षत्रिय घांची समाज की वाड़ी भायंदर वेस्ट में षष्ठम प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।समिति अध्यक्ष रणजीत परमार ने बताया कि समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा गणपति पूजन व मां शारदे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में विधायक नरेन्द्र मेहता, पायलट दिशा रमेश भाटी, भिवंडी अध्यक्ष रामलाल राठौड़, विकास मंच अध्यक्ष गणेश भाटी, वसई अध्यक्ष अमृतलाल, विरार अध्यक्ष करताराम परमार तथा समाज अध्यक्ष कैलाश बोराणा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कक्षा 10वीं व 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को लैपटॉप, जबकि कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11 में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को पीसी टैबलेट से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 80 से अधिक प्रतिभाशाली छात्रों को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को शिक्षा, आत्मविश्वास और व्यवहारिक ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जीवन में लक्ष्य तय कर परिश्रम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, ईमानदारी और सकारात्मक सोच से हर विद्यार्थी सफलता पा सकता है और समाज व देश का नाम रोशन कर सकता है।
समारोह का संचालन शंकरलाल परमार, मांगीलाल भाटी व जेठूसिंह राजपुरोहित ने किया, जबकि समिति के सचिव बंशीलाल बोराणा, कोषाध्यक्ष कैलाश भाटी और अन्य सदस्यों ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।
