PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के रविवार शाम को बेटी की फरमाइश पर मां इटली-सांभर बना रही थी। तीनों मां बेटी गैस के पास ही बैठी थी। इस दौरान कूकर का ढक्कन प्रेशर से उछल गया। जिससे गर्म सांभर गिरने से तीनों मां बेटी झुलस गई। इलाज के लिए उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के नया गांव सांसी बस्ती में रविवार शाम को 40 वर्षीय भगवती देवी पत्नी दीपाराम बेटी संध्या की फरमाइश पर इटली-सांभर बना रही थी। इस दौरान 13 साल की उनकी बेटी संध्या और 18 साल की बेटी राखी पास में ही बैठे थे। इस दौरान अचानक कूकर के ढक्कन प्रेशर से खुल गया। जिससे गर्म सांभर उछल कर दिनों मां बेटी पर गिरा। इस हादसे में तीनों का चेहरा और हाथ जल गिर। इलाज के लिए उन्हें पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। संध्या ज्यादा झुलसी। इसे में उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया गया।

