
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
माली समाज चतुर्थ प्रतिभावान सम्मान समारोह: कार्यक्रम स्थल पर विशाल डोम का लिया जायजा*
सुमेरपु9 जून ;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर मे 22 जून: रविवार माली समाज नवयुक मंडल द्वारा आयोजित होने वाले चतुर्थ प्रतिभावान सम्मान समारोह” की तैयारियाँ जोरों पर हैं। माली समाज अध्यक्ष खीमाराम देवड़ा और नवदीप मंडल अध्यक्ष हिम्मत गहलोत लिखमीदास शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल देवड़ा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और आयोजन समिति ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संयोजक मीठालाल देवड़ा ने कहा कि साधु संतों के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा संयोजक महेश परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में कल 260 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा एक बीघा भूमि दानदाता शांतिलाल देवड़ा कहां की शिक्षा के कार्यक्रम ही समाज की उभरती हुई प्रतिभा समाज की दिशा तय करती है कार्यक्रम में राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र एमपी देश के कई राज्यों से लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे
इस अवसर पर स्टेज की सजावट, अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, प्रतिभागियों के स्वागत, भोजन व्यवस्था एवं पार्किंग स्थल की सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। आयोजन समिति ने अध्यक्ष हिम्मत गहलोत बताया कि इस बार समारोह को भव्य और प्रेरणादायक बनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। माली समाज नवयुग मंडल प्रचार मंत्री दीपक गोयल ने बताया कि
समारोह में शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में रक्तदान उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। माली समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी इस समारोह को गौरवशाली बनाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक दीपक गोयल माली ने बताया कि समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करने और एकजुटता समाज शिक्षा को बढ़ावा संदेश देने हेतु यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। एडवोकेट जयंतीलाल कांतिलाल माली नरेश सांखला सुरेश देवड़ा दशरथ माली शंकर लाल माली परबत माली दीपक परमार भीखाराम कच्छवाह माली समाज नवयुग मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे