PALI SIROHI ONLINE
जालोर-राजस्थान में लगातार नवजात को फेंकने की घटनाएं बढ़ रही हैं। जालोर के बागोड़ा थाना क्षेत्र के रंगाला गांव में कटीली झाड़ियों में रविवार को एक नवजात का भ्रूण मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। फिर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार किया।
ग्रामीणों ने बताया- बस स्टैंड के पास झाड़ियों में मिट्टी में लिपटा हुआ कुछ संदिग्ध दिखने पर नजदीक जाकर देखा, तो एक भ्रूण पड़ा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एएसआई किसनाराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में लेकर बागोड़ा के सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
प्राथमिक जांच के बाद मेडिकल टीम ने बताया कि भ्रूण लगभग 4 महीने का है। पोस्टमॉर्टम कर डीएनए जांच के लिए सैंपल सुरक्षित रखे हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण को यहां किसने फेंका हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट और मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

