
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
परमात्मा ने हमें यह अवसर मूक पक्षियों की सेवा के लिए दिया है, राठोड,उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय परिंडा अभियान का क्या शुभारंभ
तखतगढ 7 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) राज्य सरकार एवं जिला कलक्टर के निर्देशोंनुसार सोमवार को उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर में ब्लॉक स्तरीय परिंदों के लिए परिंडा अभियान का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुमार द्वारा पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुमेरपुर में भामाशाह तखत सिंह राठौड़ के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अभियान को सुमेरपुर ब्लॉक 32 पीईईओ / यूसीईईओ के अधीन समस्त विद्यालयों में चलाया जा रहा है।
भामाशाह तखत सिंह राठौड़ द्वारा 4000 परिंडे उपलब्ध करवाते हुए बताया कि परमात्मा ने हमें यह अवसर मूक पक्षियों की सेवा के लिए दिया है और इस अभियान को आम जन तक पहुंचाने का कार्य विद्यार्थी, प्रशासन एवं सामाजिक संगठन द्वारा किया जाए। उपखण्ड अधिकारी द्वारा बताया कि परिंदों के लिए परिंडा अभियान को सफल बनाने के लिए परिंडा लगाने, प्रतिदिन परिंडों में पानी भरने एवं परिंडों की सफाई कार्य करने एवं बारिश आने तक उक्त अभियान को चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सरकारी एवं निजी विद्यालय के लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया जिसमें एनसीसी, एनएसएस ग्रुप स्काउट के बच्चे भी शामिल थे। परिंडा अभियान कार्यक्रम में दिनेश आचार्य तहसीलदार, सुमेरपुर, प्रमोद दवे, विकास अधिकारी, पंचायत समिति सुमेरपुर, नरपत सिंह राजपुरोहित अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका सुमेरपुर, रविन्द्र सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सुमेरपुर, परबत सिंह राठौड़ पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सुमेरपुर, प्रेमचन्द बरूत, सुभाष मेवाडा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम में मौजूद रहे।




#bali #विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की आत्मीयता से मुलाकात
https://www.instagram.com/reel/DIJNZ82zqEn/?igsh=dXhycjFzbTY1OGpz