
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर माली समाज कुंडाल परगना की वार्षिक बैठक रविवार को ग्राम भारुंदा में हुई। बैठक में समाज के पंच पटेलों ने फिजूल खर्च रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए। सगाई, शादी, ढूंढो उत्सव और मृत्यु पर होने वाले कार्यक्रमों में कपड़े नहीं लाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की शुरुआत में सलोदरिया पंचायत के पूर्व सरपंच और कुंडाल परगना कोषाधिकारी कानाराम परिहार ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। माली समाज पांच परगना सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष भंवरलाल देवड़ा ने आगामी बसंत पंचमी को होने वाले विवाह आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी।
भंवरलाल देवड़ा, सुमेरपुर के नारायणलाल चौधरी और केराल निवासी छोगाराम गहलोत ने समाज में सगाई, शादी और ढूंढो उत्सव जैसे आयोजनों में रिश्तेदारों द्वारा लाए जाने वाले कपड़ों पर रोक लगाने का आग्रह किया। इस पर समाज के पंचों ने विचार कर प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी। निर्णय के अनुसार अब सगाई, शादी, आणा, ढूंढो उत्सव और मृत्यु के समय केवल भाई-बहन या उनके परिवार-ससुराल के लोग ही कपड़े ला सकेंगे। अन्य रिश्तेदार कपड़े नहीं लाएंगे।
बैठक में ग्राम भारुंदा के चोवटिया पंच चौपाराम माली का साफा और पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। शोक सभाओं की सूचना अब वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया। सभी प्रस्तावों की पालना करने की शपथ भी दिलाई गई। बैठक में बाबूलाल परिहार, सुरेश गहलोत, अशोक कुमार, सोहनलाल, कानाराम कोरटा, डूंगाराम, नरपतलाल, शंकरलाल सहित कुंडाल परगना के कई पंच पटेल मौजूद रहे।


