
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
महावीर इंटरनेशनल संस्था के पदाधिकारी ने गणेश टॉकीज रोड स्थित दुकानदारों को परिंडे व गौरेया हाउस बाटे
तखतगढ 21 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को महावीर इंटरनेशनल संस्थान के पदाधिकारी ने गणेश टॉकीज रोड स्थित दुकानदारों को परिंदे व गोरिया हाउस बांट ओर लोगों से अपील की कि आप बढ़ती गर्मी को देखते हुए इन परिंडे को पक्षियों के लिए पेड़ पौधे व अपने घर के बाहर लगाए और उसमें नियमित रूप से पानी डालकर पक्षियों की प्यास बुझाने व गौरैया हाउस भी दुकानदारों को निशुल्क उपलब्ध करवाए गए ताकि गर्मी में पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सके महावीर इंटरनेशनल संस्था का एक ही उद्देश्य है। कि गर्मी से पक्षियों को राहत मिल सके कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, माधवदत्त दवे, सीए कुलदीप शर्मा, सीए आशीष बोहरा, वरुण गोयल, महावीर सिंह, रजत झावर, दीपक गोयल, सीए यश सुराणा, सीए चेतन अरोड़ा,रजत झवर — एवं वीरा लेपर्ड इकाई से अध्यक्ष शालू गोयल, सचिव सोभा माली, कोषाध्यक्ष स्वाति अग्रवाल, पुष्पा भाटी, निक्षिता दवे, संगीता जैन, रिंकी अरोड़ा, तृप्ति सुराणा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


