
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सड़क दुर्घटना में घायल अनीता रावल को ऑपरेशन से पहले मयंक ने ब्लड डोनेट किया*
तखतगढ 5 मई;(खीमाराम मेवाडा) मुम्बई से गांव आ रहें डायलाना कला निवासी सुरेश रावल पुत्र सोहनलाल रावल, उनकी पत्नी सीता देवी, उनके पुत्र प्रहलाद कुमार, भांजा विष्णु पुत्र उत्तम कुमार का सुमेरपुर बाईपास नेशनल हाईवे 62 पर सड़क दुघर्टना में निधन हो गया था दीपक गोयल ने बताया कि उसी गाड़ी में सवार अनीता रावल का दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने पर उपचार के लिए सुमेरपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां ऑपरेशन के लिए ब्लड की जरूरत पड़ने पर सुमेरपुर के मयंक राठौड़ ने अपने जीवन का 17 वा रक्तदान करके पेशेंट अनीता रावल के लिए ब्लड डोनेट किया वहीं खून चढ़ने के बाद में ऑपरेशन किया गया पेशेंट अनीता रावल को मयंक ने कहा कि हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए क्योंकि हमारा रक्त ही किसी व्यक्ति को जीवन जीने का एक नया मौका देता है रक्तदान महा दान