
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
प्रशासन द्वारा आमजन से अपील – ब्लैक आउट मॉक ड्रिल के संबंध में सूचना,प्रशासन अलर्ट मोड पर
सोजत, प्रशासनिक सूचना | देश में संभावित सामरिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आमजन में जागरूकता और आपात स्थिति से निपटने की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से आज रात्रि को ब्लैक आउट मॉक ड्रिल आयोजित की जा सकती है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह मॉक ड्रिल केवल अभ्यास है, अतः घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। ब्लैक आउट की स्थिति में नागरिकों से अपील की जाती है कि वे निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें:
अपने घरों, दुकानों, होटलों, अस्पतालों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा शिक्षण संस्थानों की सभी लाइटें पूर्णतः बंद रखें।सड़क पर चल रहे वाहन चालक अपने वाहन साइड में खड़ा कर उसकी हेडलाइट बंद करें।मंदिर, मस्जिद तथा अन्य धार्मिक स्थलों की लाइटें भी बंद रखनी होंगी।
नगरपालिका क्षेत्र सोजत में ब्लैक आउट की घोषणा हूटर बजाकर की जाएगी। हूटर बजने के साथ ही ब्लैक आउट प्रभावी माना जाएगा, जो 15 मिनट तक चलेगा।आपातकालीन सेवाएं जैसे अस्पताल, यदि लाइट चालू रखना आवश्यक हो तो खिड़कियों व दरवाजों पर काले परदे लगाकर रोशनी बाहर न निकलने दें।प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन परिवारों में विवाह, सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हैं, वे रात्रि में अपने कार्य समय पर पूर्ण कर लें अथवा ब्लैक आउट के दौरान लाइट पूर्णतः बंद रखें।
फर्जी सूचनाओं या अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल प्रशासन द्वारा जारी सत्यापित सूचना पर ही विश्वास करें।हर नागरिक से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने परिवार, पड़ोसी एवं मित्रों को इस ड्रिल के बारे में सूचित करें व उन्हें जागरूक करें।इस अभ्यास का उद्देश्य केवल आपातकालीन स्थितियों से बेहतर तरीके से निपटने की तैयारी करना है। आमजन से शांति बनाए रखने व सहयोग की अपील की जाती है।