
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-चंडावल पुलिस थाने में हरचंदराम बंजारा की संदिग्ध मौत के विरोध में चल रहा धरना गुरुवार को समाप्त हो गया। प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत के बाद धरना समाप्त किया गया। परिजनों की मांग पर 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
दिन में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ युवकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
इससे पहले पाली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी उषा यादव और सोजत डीएसपी जेठू सिंह करनौत मौके पर पहुंचे। इसके अलावा उपखंड अधिकारी मसींगाराम जांगिड़, तहसीलदार डॉक्टर दिलीप सिंह जांगिड़ और उप प्रधान कन्हैयालाल ओझा भी मौके पर मौजूद रहे।
परिजनों की मांग पर चंडावल पुलिस के तीन कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। इनमें हेड कॉन्स्टेबल रामनिवास, कॉन्स्टेबल कालूराम और भागचंद शामिल हैं। मृतक के परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
परिजनों की सहमति के बाद मेडिकल बोर्ड ने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमॉर्टम किया। प्रशासन ने उपखंड कार्यालय के बाहर लगा धरना पंडाल भी हटवा दिया।


