
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-कश्मीर के पहलगांव में 27 पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के विरोध में सोजत में बुधवार को जुलूस निकाला गया। वीरांगना वाहिनी के नेतृत्व में निकले इस जुलूस में लोगों ने तख्तियां लेकर जोरदार नारेबाजी की।
जुलूस के दौरान मुख्य बाजार में दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने भी जुलूस में भागीदारी की। प्रदर्शनकारी बस स्टैंड स्थित राजपोल गेट और महावीर सर्किल तक पहुंचे। यहां आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।
प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का भी विरोध किया। इस दौरान ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में बढ़ती आतंकवाद की घटनाएं चिंताजनक हैं। उन्होंने भारतीयों से संगठित रहने की अपील की। बाद में एसडीएम कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें आतंकियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।
जुलूस में राकेश सांखला, जयश्री सांखला, महेंद्र टॉक, राहुल सोलंकी, ओमप्रकाश टांक, अरविंद वैष्णव, पार्षद योगेश लकी, जवरीलाल बोराणा, ताराचंद सैनी, राकेश भटनागर, पंडित हरीश व्यास, पदमचंद टांक, आनंद तिवाड़ी के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


