
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-थाना क्षेत्र के चामड़ियाक मार्ग स्थित लाखाजी मंदिर सरहद में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक चालक का उपचार के दौरान दम टूट गया। सब इंस्पेक्टर गोपालसिंह ने बताया कि कंतेरिया ढाणी बिलावास निवासी नेमाराम बावरी अपनी बाइक लेकर जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसके गंभीर चोटें आ गई जिसे जोधपुर रेफर किया गया था।


