
PALI SIROHI ONLINE
सिवेरा | गांव सिवेरा में पीडब्ल्यूडी विभाग – झाड़ोली से केशवगंज तक सड़क – निर्माण करवा रहा है। इसके दौरान – सिवेरा पंचायत के वार्ड 6, मुख्य चौराहा मीणावास में बरसात के पानी की – निकासी के लिए पाइप नहीं डाले न नाला बनाया। इससे बारिश में लोगों के – घरों में पानी भरने लगा है। पंचायत – अधिकारी विक्रम सिंह राणावत, सरपंच कन्हैया लाल मीणा और ग्रामीणों ने ठेकेदार को कई बार इसकी शिकायत की। बिना निकासी व्यवस्था के ठेकेदार ने सीसी रोड बना दी। उपखंड अधिकारी पिंडवाड़ा को ज्ञापन सौंपा। अब तक कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।


