
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड। शहर थाना पुलिस ने ईद पर दुकान लगाने के विवाद में मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि 7 जून को परिवादी सनवर हुसैन ने रिपोर्ट दी और बताया था कि ईद पर दुकान लगाने के लिए तैयारी कर रहा । उस दौरान रईस और तौफीक ने उसके और स्टाफ के साथ मारपीट की, इससे परिवादी के हाथ पैर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मामले में मोहम्मद रईस पुत्र मो. सईद और मो. तोसिफ उर्फ बाबू भाई पुत्र मो. सईद निवासी छोटी मस्जिद के पास आबूरोड को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए है।


