PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ट्रक बेकाबू होकर खाई में गिर गया। यह ट्रक राजकोट से चना भरकर जयपुर जा रहा था। हादसे में चने की बोरियां जंगल में बिखर गईं।
यह घटना बाहरी घाटा तिराहा से टनल की ओर जाते समय हुई। बाहरी घाटा तिराहा से करीब एक किलोमीटर आगे ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण हट गया, जिससे ट्रक लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा और पलट गया।
हादसे में ट्रक ड्राइवर को चोटें आईं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा।
पुलिस ने ट्रक मालिक को घटना की सूचना दी। अन्य ट्रक ड्राइवरों ने भी बताया कि यह ट्रक राजकोट से चने की बोरियां लेकर जयपुर जा रहा था।
ट्रक मालिक और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहन तथा बिखरी हुई चने की बोरियों को खाई से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।
