
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही की ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई। मातर माताजी मंदिर और सारणेश्वरजी पुलिया के बीच नारियल से भरे ट्रक में दोपहर 3:45 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
जोधपुर निवासी चालक दलाराम ने बताया कि वह गुरुवार शाम को बेंगलुरु से सूखे नारियल की बोरियां लेकर पाली के लिए निकला था। मातर माताजी मंदिर की सीढ़ियों से आधा किलोमीटर आगे जाते ही ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे रोका और कूदकर अपनी जान बचाई।
अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही कर्मचारी जवाना राम, राकेश वाघेला और किरण मीणा मौके पर पहुंचे। तब तक ट्रक का केबिन जलकर राख हो चुका था और नारियल की बोरियों में भी आग फैल गई थी। दमकल कर्मियों ने तुरंत पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया।
घटना के दौरान एलएनटी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और यातायात को एक तरफ डायवर्ट किया। करीब एक घंटे तक एकतरफा यातायात चलता रहा। चालक ने बताया कि माल शनिवार तक पहुंचाना था, लेकिन वह रविवार को ही पहुंच पाया था।


