PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं गोमाराम वृताधिकारी वृत्त आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में प्रदीप डांगा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक को दिन में मृतक के सम्पर्क में रहे व्यक्तियों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो अभियुक्तगणों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
घटना विवरणः- दिनांक 30.12.2024 को पुलिस को इत्तला मिली कि मंदाकिनी तालाब अचलगढ़ में एक व्यक्ति की लाश तैर रही है, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच मृतक की लाश को पानी से बाहर निकलवाई, मृतक की शिनाख्त करण सिंह पुत्र गुलाब सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी अचलगढ़ के रूप में हुई। मृतक के मौसी के लड़के की रिपोर्ट पर मर्ग संख्या 13 दिनांक 30.12.2024 धारा 194 बीएनएसएस में दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई। दौराने जांच उक्त घटना में हत्या के तथ्य सामने आने पर मृतक की माता कोकिला की रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 4 दिनांक 15.01.2025 धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- पुलिस टीम द्वारा आसूचना तंत्र को एक्टिवेट कर घटना दिनांक को मृतक करण सिंह के सम्पर्क में रहे व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो संदिग्ध किशन कुमार गमेती एवं राकेश कुमार गमेती ने दिनांक 29.12.2024 की शाम को करण सिंह के साथ धक्का मुक्की व मारपीट कर तालाब के अन्दर धक्का देकर पटक कर भाग जाना स्वीकार किया जिस पर दोनों अभियुक्तों को दिनांक 19.01.2025 को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1 किशन कुमार पुत्र करमाराम जाति गमेती उम्र 21 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी खारा वाटेरा पुलिस थाना रोहिड़ा जिला सिरोही।
2 राकेश कुमार उर्फ आकेश पुत्र देवाराम जाति गमेती उम्र 24 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी जोड फली पिपेला थाना रोहिड़ा जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 प्रदीप डांगा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत (अनुसंधान अधिकारी)
2 सुरेश चौधरी पुलिस निरीक्षक तत्कालीन थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत (अनुसंधान अधिकारी)
3 विक्रम कुमार हैडकानि नं 275 पुलिस थाना आबूपर्वत।
4 महेन्द्र सिंह कानि नं 854 पुलिस थाना आबूपर्वत
5 मोहन लाल कानि नं 323 पुलिस थाना आबूपर्वत।
6 चतराराम कानि न 840 पुलिस थाना आबूपर्वत।