
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र ने पारिवारिक विवादों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पिछले एक साल में केंद्र में पुलिस थानों से 104 मामले आए। इनमें से 73 मामलों में दंपतियों के बीच सफल समझौता हुआ।
केंद्र की कार्यप्रणाली में विशेष बात यह है कि महिला थाने में मामला दर्ज होने से पहले दंपतियों को यहां भेजा जाता है। यहां विधिक सलाहकार एडवोकेट कपिला कुंवर और सामाजिक सलाहकार तेजल कंवर दंपतियों के बीच सलाह-मशविरा करवाती हैं।
केंद्र में कई ऐसे मामले आए, जिनमें परिजनों और रिश्तेदारों की समझाइश के बाद भी समाधान नहीं निकल पाया था, लेकिन केंद्र में तीन से चार घंटे की काउंसलिंग के बाद दंपती आपसी विवाद भुलाकर एक साथ घर लौटे। कई सालों से चल रहे विवाद कुछ घंटों की बातचीत में सुलझ गए।
जो मामले सुलह से नहीं सुलझे, उन्हें महिला थाने में दर्ज किया गया। केंद्र की सफलता का एक उदाहरण यह है कि कई मामलों में पत्नियों ने अपने परिजनों को स्पष्ट कह दिया कि वे अपने पति के साथ जाएंगी। परिजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।


