
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधी अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पुष्पेन्द्र शर्मा, वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में फगलुराम उनिपु थानाधिकारी थाना पालडी एम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 10.06.2025 की रात्री में गाँव उथमण में चोरी हुये हेमर ब्रेकर मशीन इत्यादि सामग्री को चोरी करने वाले आरोपी को तकनिकी व मूखबीर की सूचना पर मुलजिमान विकास, प्रकाश व गोपाल को गिरफ्तार कर चोरी कर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया।
घटना विवरणः प्रार्थ अनोपसिह पुत्र विक्रमसिह जाति राजपूत उम्र 30 साल पैशा ठेकेदारी निवासी रायपुर पुलिस थाना मण्डार ने रिपोर्ट पेश की कि हमारे कम्पनी का घर घर जल मिशन योजना का काम चल रहा है तथा उक्त योजना में मशीन उपकरण उथमण में रखे जाते है। वहां पर तीन हेमर ब्रेकर मशीन मुलजिमान ने चोरी किये है वगैरा पर प्रकरण संख्या 89 दिनांक 11.6.25 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर तलाश शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. विकास पुत्र रामलाल जाति मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी गुवाली रायपुर थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ
02. प्रकाश पुत्र बाबुलाल जाति मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी मानपुरा कला थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़
03. गोपाल पुत्र चतराराम जाति मीणा उम्र 24 वर्ष निवासी लालाखेडी थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ
पुलिस टीमः-
1- फगलुराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम।
2- उदाराम सउनि पुलिस थाना पालडी एम।
3- दौलतसिंह कानि न 98 पुलिस थाना पालडी एम।
4- रमेश कुमार कानि 707 पुलिस थाना पालडी एम।
5- जयकिशन कानि न 475 पुलिस थाना पालडी एम।
6- जगदीश कुमार डाईवर कानि न 177 पुलिस थाना पालडी एम।


