
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही | राज्य स्तरीय समान परीक्षा 2024-25 के तहत कक्षा 9 और 11वीं की 4 विषयों की वार्षिक परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। यह संशोधन 4 मई को होने वाली नीट-2025 परीक्षा को देखते हुए किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने संशोधित समय विभाग चक्र जारी किया है। 9वीं की पहले 2 मई को होने वाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 7 मई बुधवार को होगी। 3 मई को प्रस्तावित स्वास्थ्य शिक्षा की परीक्षा 8 मई गुरुवार को होगी। 11वीं की 2 मई को निर्धारित कृषि रसासयन, रसायन विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन और इतिहास की परीक्षा 9 मई शुक्रवार को ली जाएगी। 3 मई को होने वाली गृह विज्ञान की परीक्षा 10 मई शनिवार को होगी। सभी परीक्षाएं पहली पारी में सुबह 7:45 से 11:00 बजे तक होंगी। इन 4 विषयों के अलावा बाकी सभी विषयों की परीक्षाएं पहले जारी टाइम टेबल के अनुसार ही होंगी।


