
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में रेवदर रोड स्थित बगेरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। कार में एक ही परिवार के 5 सदस्य सवार थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया
गिरवर चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र ने बताया की सुंधा माता से अहमदाबाद की जा रही कार बगेरी के पास रविवार करीब दोपहर 2.30 बजे सड़क के पास गड्ढे में गिर गई। हादसे मे किसी के भी चोट नहीं आई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक कार में सवार लोग आबूरोड की ओर चले गए थे