
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही मणोरा गांव में हो रही चोरियों के विरोध और खुलासा करने की मांग को लेकर मणोरा गांव के ग्रामीण शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले ग्रामीणों ने शहर के अहिंसा सर्किल से पैदल मार्च निकाल। कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद मौजूद पुलिस जाब्ते ने ग्रामीणों को मुख्य गेट पर रोक दिया। इस पर ग्रामीण अपनी मांगों का ज्ञापन एसपी को देने पर अड़े रहे।
गुस्साए ग्रामीण वहीं सड़क पर धरने पर बैठने लगे। इस पर पुलिस दल ने उन्हें वहां नहीं बैठ कर पास में बने बगीचे में बैठने को कहा, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को वहां से हटाया। बाद में ग्रामीणों ने डीएसपी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देकर 7 दिन में चोरियों का खुलासा करने और ऐसा नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर वहां से चले गए। यहां से निकलने के बाद ग्रामीणों ने मणोरा गांव जाकर धरना प्रदर्शन किया।
यहां बरलूट थाना स्टाफ के खिलाफ एक घंटे तक प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एसपी अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बरलूट थाने के स्टाफ की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गत 8 मार्च 2025 को मनकेश्वर महादेव मंदिर में चोरी हुई थी। इसके बाद चोरियों का सिलसिला रुका नहीं। गांव में अब तक 14 अलग-अलग स्थानों पर चोरियों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें धार्मिक स्थल, घर शामिल हैं। रोड से साइड किया था, बल प्रयोग नहीं किया कुछ लोग रोड पर बैठने की जिद कर रहे थे।
लोगों को बगीचे में बैठने के लिए कहा था। लोगों को रोड से साइड किया था। – मुकेश चौधरी, डीएसपी, सिरोही ^ एसपी मणोरा गांव क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों को रोकने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। एफएसएल व एमओबी की टीम के साथ मौका देखा। दोनों थानों का पुलिस जाब्ता लगाया है। जल्द ही खुलासा होगा अनिल कुमार, एसपी सिरोही एसपी अनिल कुमार ने गांव में जहां चोरियां हुई, उन 14 स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों और पीड़ित परिवारों से मिलकर घटनाओं की जानकारी ली। एसपी ने आश्वस्त किया कि जब तक चोरी के आरोपियों का खुलासा नहीं होता है, तब तक मनोरा गांव में 4 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। विशेष जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए और जल्द सभी वारदातों का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 7 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। कलेक्ट्रेट पर मणोरा गांव के ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीडियो को लेकर राजनीति भी गरमा गई।
पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने एक्स हैंडल पर लिखा कि “सिरोही जिले के मनोरा गांव में हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय आए भाई-बहनों पर पुलिस का लाठीचार्ज किसकी अनुमति से हुआ?
मुख्यमंत्री को संबोधित कर कहा-चोरियां तो रोज हो रही हैं, लेकिन सिरोही पुलिस लोगों की वाजिब मांग सुनने की जगह उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इस तरह बुजुर्ग लोगों पर लाठियां बरसाना कहां तक उचित है? मनकेश्वर महादेव मंदिर में 8 मार्च को चोरी हुई। {दो सप्ताह बाद ही लोगों के घरों व मंदिर में चोरियां हुई। इसमें, सुंधा माता मंदिर, हंसराज माली के घर, कस्तुरजी के घर, माधुजी के घर, दुर्गेश के घर व गांव के अन्य मंदिरों में चोरियां। {30 मई को मुकेश पुरोहित के घर, खीमजी पुरोहित व नैनमल पुरोहित के घर चोरी की वारदात हुई