
PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा काछोली
सिरोही-महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन खुलासा के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, के निर्देशन में श्री प्रभूदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन मेंकमलसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज के नेतृत्व में थाने से गठित टीम द्वारा गांव नितोडा में घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रार्थी के सामने के कमरे में प्रार्थी के गांव का पिन्टु किराये पर रहता है जिस पर संदेह होने पर पिन्टु चारण को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो मुलजिम पिन्टू चारण पुत्र श्री बालकृष्ण चारण जाति चारण उम्र 22 साल पैशा व्यापार निवासी कनेरा पुलिस थाना कनेरा जिला चितौडगढ़ हाल निवासी नितोडा पुलिस थाना सरुपगंज जिला सिरोही ने उक्त घटना कारित करना बताया। जिस पर मुल्जिम को बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया गया।
घटना विवरणः प्रार्थी ने दिनांक 04.05.2025 को प्रकरण दर्ज करवाया कि मैं गांवो में कम्बल बेचता हूं एवं नितौडा में किराये पर रहता हूं। सुबह मैं रूम के ताला देकर नितोडा से उधारी के पैसे लेने फुलाबाईखेडा गया, तब दिन में 12 बजे हमारे गांव के पिन्टु जो भी हमारे सामने किराये के रूम में रहता है। जिसने मुझे फोन कर बताया कि आपके कमरे का ताला टुटा हुआ है, तब मैं फुलाबाई खेडा से वापस नितौडा कमरे पर आया तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर सब कपडें वगैरा बिखरे हुये थे, मैने बैग को चैक किया तो उसमें रखें एक लाख 4 हजार रूपयें नहीं थे, जो कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 121 दिनांक 04.05.2025 धारा 331(3), 305ए बीएनएस पुलिस थाना सरूपगंज में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः पिन्टू चारण पुत्र बालकृष्ण चारण जाति चारण उम्र 22 साल पैशा व्यापार निवासी कनेरा पुलिस थाना कनेरा जिला चितौडगढ हाल निवासी नितोडा पुलिस थाना सरुपगंज जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1.कमलसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
- नरेन्द्रसिंह सउनि, पुलिस थाना सरूपगंज।
3.बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज। - दिनेश कुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज।
- गोपीलाल कानि न 365, पुलिस थाना सरूपगंज।


