
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-लीलाधारी महादेवजी मंदिर मंडार में चोरी की वारदात करने वाले शेष तीन आरोपी गिरफ्तार महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा संपति संबधित घटना को ट्रेसआउट कर आरोपीयों को गिरफतार करने के संबध में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन खुलासा” के तहत अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मनोजकुमार गुप्ता वृताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में रविन्द्रपाल सिंह उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार मय टीम द्वारा दिनांक 26.04.2025 को रात्री में सरहद गांव मंडार में लीलाधारी महादेवजी पहाडी पर स्थित मंदिर में हुई नकबजनी वारदात को ट्रेसआउट कर घटना करने वाले शेष वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- परिवादी नरोत्तम कुमार पुत्र अमृतलाल अवस्थी निवासी मंडार ने रिपोर्ट में दर्ज करवाया कि दिनांक 26.4.2025 को रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा मंडार लीलाधारी महादेव मंदिर परिषर मे मंदिर का ताला तोडकर सी.सी.टी.वी. केमेरा का रिसीवर (डी.वी.आर) लेकर गये एवं भंडारा तोडकर अंदर की राशी चुराकर लेकर गऐ एवं कोठार का भी ताला तोडा गया इस प्रकार महादेवजी मंदिर परिषर में ताले तोडकर अज्ञात चोरो ने नुकसान किया। मंदिर परिसर में भंडारा एवं मंदिर के ताले तोडे गये है। जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई। प्रकरण की घटना को गंम्भीरता से देखते हुए उच्च अधिकारीयों के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पूर्व में विरेन्द्र कुमार उर्फ वीराराम पुत्र रमणलाल जाति भील उम्र 27 साल पेशा मजदुरी निवासी रोडा पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालोर को दस्तयाब किया गया था तथा प्रकरण में अन्य आरोपियों की दस्तयाबी शेष होने से दिनांक 02.07.2025 को सउनि दिनेश रावल मय जाब्ता द्वारा उक्त वांछित मुल्जिमान 01. हितेश कुमार पुत्र रमणलाल जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी रोडा पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालौर 02. प्रकाश पुत्र नेतीजी जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी अणदपुरा पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालौर 03. लहराराम पुत्र रेवाजी जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी अणदपुरा पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालौर को खास मुखबीर की सुचना अनुसार कस्बा धानेरा से दस्तयाब किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- हितेश कुमार पुत्र रमणलाल जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी रोडा पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालौर
- प्रकाश पुत्र नेतीजी जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी अणदपुरा पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालौर
- लहराराम पुत्र रेवाजी जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी अणदपुरा पुलिस थाना रानीवाडा जिला जालौर
पुलिस टीमः-
1-रविन्द्रपालसिह उप निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मंडार
2-दिनेश रावल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना मंडार
3- जुठाराम कानि नम्बर 546 पुलिस थाना मंडार
4आसुराम कानि नम्बर 348 पुलिस थाना मंडार
5 अमराराम कानि नम्बर 112 पुलिस थाना मंडार
6 हनुमानराम कानि नम्बर 315, पुलिस थाना मंडार
7- आसुराम कानि नम्बर 859 पुलिस थाना मंडार


