
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। औषधि नियंत्रण अधिकारी नरेन्द्र कुमार राठौर ने निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं पाईं। इनमें सीसीटीवी कैमरे की अनुपस्थिति, दवाओं के विक्रय का रिकॉर्ड और शेड्यूल H1 का रिकॉर्ड नहीं रखना शामिल था। साथ ही फार्मासिस्ट भी दुकानों पर मौजूद नहीं थे।
सहायक औषधि नियंत्रक जालौर और औषधि अनुज्ञापन अधिकारी सुनील कुमार मित्तल ने इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की। महादेव मेडिकल स्टोर मावल, भारत मेडिकल स्टोर आबू रोड, कृष्णा मेडिकल स्टोर पाडीव, गोरी मेडिकल स्टोर पाडीव और आशा मेडिकल स्टोर दांतराई को 7 दिन के लिए निलंबित किया गया है। नंदिनी मेडिकल स्टोर और हिंद मेडिकल स्टोर पिंडवाड़ा को 5 दिन, वीर रामदेव मेडिकल स्टोर सिरोही को 3 दिन तथा वंदना मेडिकल स्टोर शिवगंज को 10 दिन के लिए निलंबित किया गया है।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी मेडिकल स्टोर्स को सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। राठौर ने चेतावनी दी है कि बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के एनडीपीएस श्रेणी और शेड्यूल H1 की दवाएं बेचने पर औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


