
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही कस्बे में पहाड़ी पर स्थित श्री संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर से सोमवार की रात्रि को छह छत्र चोरी हो गए। सुबह मंदिर के पुजारी आरती करने पहुंचे तो पता वारदात का चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 4 बजे मंदिर के पुजारी मनोज जोशी आरती करने मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बजरंगबली महाराज के लगे 7 छत्र में से 6 छत्र गायब मिले। इनकी कीमत 50 हजार से ज्यादा बताई गई। मंदिर का बाकी सामान बिखरा हुआ मिला। थोड़ी देर बाद चामुंडा माता मंदिर के पुजारी कैलाश योगी भी पूजा करने मंदिर पहुंचे तो चामुंडा माता मंदिर में बने 2 स्टोर रूम का ताला टूटा मिला, लेकिन नीचे लॉक होने के कारण सामान ले जाने में चोर असफल रहे। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। मंदिर में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।


