
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के फुलेरा गांव में शुक्रवार शाम एक किराणा दुकान पर उधार नहीं देने को लेकर हिंसक घटना सामने आई। करीब 20 लोगों ने एक परिवार पर सामूहिक हमला कर दिया। हमले में दुकान मालिक के परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।
घायलों में सागर पुत्र दिनेश रावल, अशोक पुत्र शिवराज रावल और दिनेश पुत्र भूभाजी रावल शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया। घटना शाम 5 बजे के आसपास हुई। घायलों को तुरंत स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह और लक्ष्मण राम मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फिर अस्पताल जाकर पीड़ितों का बयान दर्ज किया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है।


