
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को माउंट आएंगे। जहां माउंट के ज्ञान सरोवर में दादी रतन मोहिनी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। हालांकि गृह मंत्री शाह के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री शाह का 17 अप्रैल का दौरा प्रस्तावित है। वे दोपहर ढाई बजे माउंट पहुंचेंगे, जहां ज्ञान सरोवर में कार्यक्रम में भाग लेकर शाम करीब 5 बजे रवाना होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को प्रस्तावित दौरे को लेकर गाइड लाइन भेजी जा चुकी है।


