
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जैला गांव में गोवंश के चरने के लिए गांव के भामाशाह ने 12 बीघा जमीन सरकारी गोचर के लिए सुपुर्द कर दी है। भामाशाह ने सिरोही तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार जगदीश विश्नोई को कृषि भूमि समर्पण पत्र प्रस्तुत किया। जानकारी के अनुसार जैला के भामाशाह केसरसिंह पुत्र अमरसिंह देवड़ा ने गांव में गायों के चरने के लिए जमीन का संकट देख अपने हिस्से की कृषि भूमि में से 12 बीघा जमीन गोमाता के लिए सरकारी गोचर को सुपुर्द करने का निर्णय लिया। केसर सिंह बुधवार को सिरोही तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां तहसीलदार जगदीश विश्नोई को कृषि भूमि का समर्पण पत्र प्रस्तुत किया। तहसील कार्यालय में किसान नेता मांगूसिंह बावली, समुंदर सिंह जैला, नाथूराम देवासी नून व आरआई जेठूसिंह चारण आदि मौजूद रहे।
हर साल 6 लाख रुपए का चारा डलवाते हैं : भामाशाह केसर सिंह देवड़ा गोवंश के लिए हर साल गांव में करीब 6 लाख रुपए का चारा डलवाते है। उन्होंने बताया कि गांव में गोवंश का चराने के लिए समस्या खड़ी थी। गोवंश की सेवा करना ही मुख्य उद्देश्य है। जमीन दान करने से अब गांव के गोवंश आसानी से विचरण कर सकेंगे। 12 बीघा जमीन सरकार को सौंपी है। यहां सरकार गोचर भूमि में कन्वर्ट कर गोमाता के लिए चारा लगवाए, जिससे गोवंश भूखी नहीं मरे।


