
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-.सिरोही जिले में आवारा कुत्तों की वारदात की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते जिले भर में लोगों में इतना दहशत है कि वे बच्चों को घर से बाहर भेजने से भी कतराने लगे हैं। स्वरूपगंज क्षेत्र में दो घटनाओं के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसका खामियाजा वेलांगरी गांव में 8 साल की मासूम बच्ची को भुगतना पड़ा।
दरअसल वेलांगरी गांव में रहने वाली 8 साल की एक बहन उसके बड़े भाई जिसकी उम्र 10 साल हैं, के साथ घर से बाहर सामान खरीदने के लिए गई थी। सामान लेकर घर लौटते समय अचानक एक कुत्ते ने उसकी बहन के ऊपर जान लेवा हमला कर दिया कुत्ते ने बहन के चेहरे को बुरी तरह नोंचना शुरू कर दिया। जिसे देखते ही बड़े भाई ने गुस्से में कुत्ते को दोनों हाथों से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। हालांकि उसके दोनों हाथों को भी कुत्ते ने काटा।
कुत्ता नीचे गिरते ही वहां से भाग गया, भाई ने उसकी बहन की जान भी बचा ली। बाद में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां बालिका को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां मौजूद ग्राम वासियों ने बताया कि इस कुत्ते ने 7 से 8 लोगों को भी काटा जो कि पागल हो चुका है बाद में कुत्ते की भी मौत हो गई।