
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली सोने की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी अनिल कुमार के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मामला कालंद्री थाना क्षेत्र के तंवरी गांव का है। यहां के निवासी अजीत कुमार जैन (61) ने 7 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अजीत की किराना और आटा चक्की की दुकान है। एक घुमक्कड़ परिवार कुछ दिनों से उनकी दुकान से सामान खरीदने आता था।
1 मार्च को इस परिवार का एक दंपती दुकान पर आया। उन्होंने अपने बच्चे की गंभीर बीमारी का हवाला देते हुए ऑपरेशन के लिए 10 लाख रुपए मांगे। बतौर जमानत उन्होंने करीब 500 ग्राम सोने के जेवरात रखे। बच्चे की स्थिति को देखते हुए अजीत ने बिना ब्याज के पैसे दे दिए।
अगले दिन जब अजीत के बेटे ने जेवरात की जांच कराई तो पता चला कि वे नकली हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में जालौर जिले के बागरा थाना क्षेत्र से जितेंद्र कुमार (38) को गिरफ्तार किया गया।
कालंद्री थाना अधिकारी टीकमाराम के नेतृत्व में गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक घेवरचंद और कॉन्स्टेबल भीकाराम, विनोद कुमार, राजेंद्र कुमार, महेंद्र राणा और प्रकाश कुमार शामिल थे।


