PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-राजस्थान में भारी बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। अलवर, सिरोही, झालावाड़, टोंक, चित्तौड़गढ़, बारां समेत कई जिलों में 2 से 3 इंच तक बरसात हुई। लगातार हो रही बारिश और सूरज नहीं निकलने से जयपुर, बारां समेत अन्य शहरों में शनिवार को दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज और कल प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। उम्मीद है कि 10 सितंबर से लोगों को तेज बारिश से राहत मिल सकती है। वहीं, बीसलपुर सहित प्रदेश के 6 बड़े डैम के गेट शनिवार को भी खुले रहे
झालावाड़ में सबसे ज्यादा बारिश
राजधानी जयपुर में शनिवार को तेज बारिश से अजमेर रोड, वैशाली नगर, मानसरोवर समेत कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। बारिश का पानी भरने से अजमेर रोड पर ट्रेफिक जाम की समस्या रही। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ जिले के सुनेल में 82MM और अलवर के कठूमर में 81MM दर्ज हुई। सिरोही के माउंट आबू में 66, टोंक के देवली में 74, करौली के सूरोठ में 50, जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 37, भरतपुर के पहाड़ी और दौसा के बेजुपाड़ा में 40-40 और बारां जिले में 56MM बरसात दर्ज हुई।
बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी
बीसलपुर बांध से शनिवार को भी पानी की निकासी जारी रही। बांध के 6 गेट से 69 हजार 295 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी नदी का गेज अब भी 4 मीटर पर बना हुआ है। इसके अलावा माही बजाज के 6, कोटा बैराज के 2, सोम कमला अम्बा के 3, पांचना के 2 और कालीसिंध बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।