
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज- बाबा रामदेव सेवा समिति शिवगंज की ओर से राजमार्ग स्थित महाराजा मैदान में चलाए जा रहे बाबा रामदेव भंडारे में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी गुरुवार सुबह पहुंचे। बाबा रामदेव की आरती कर श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। समिति के अध्यक्ष अर्जुन गहलोत ने बताया कि भंडारे में प्रतिदिन बडी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां जातरुओं के लिए भंडारे में रात्रि विश्राम व चिकित्सा सुविधा भी है। राज्य मंत्री देवासी के साथ डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार – आशूराम, तारा राम कुमावत, राजेंद्र सोलंकी, लक्ष्मण परिहार, कुंदनमल राठी आदि मौजूद रहे।


चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


