
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही की पॉक्सो विशेष कोर्ट ने नाबालिग से दुराचार के एक मामले में आरोपी को कड़ी सजा सुनाई है। विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार पाठक ने आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास और 1.35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
मामला शिवगंज पुलिस थाने का है। एक परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनादरा निवासी एक युवक ने उनकी 15 वर्षीय बेटी के साथ दुराचार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
विशेष लोक अभियोजक मोहन सिंह देवड़ा ने न्यायालय में 15 गवाहों की गवाही और 34 दस्तावेज पेश किए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह इसी मामले में आरोपी के पिता रामलाल को भी सजा सुनाई गई थी। उस पर तांत्रिक क्रिया की आड़ में नाबालिग से दुराचार का आरोप था। कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।


