
PALI SIROHI ONLINE
दिलीप मीणा
शिवगज मीणा समाज द्वारा 9 अगस्त आदिवासी दिवस की रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयारी को लेकर शिवगंज में विशाल बैठक रखी गई।
चामुंडेरी/शिवगंज: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी मीणा समाज द्वारा क्रांति सर्कल बगीचे में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद बाबूलाल जी मीणा की प्रतिमा स्थल से 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे एक विशाल रैली शुरू होगी। यह रैली शिवगंज के मुख्य मार्गों से होते हुए सुमेरपुर तक जाएगी और वापस शिवगंज के महाराजा मैदान में समाप्त होगी, जहां एक सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस बैठक की अध्यक्षता छगनलाल मीणा (पिंडवाड़ा) ने की। इस अवसर पर गणेश मीणा (छावनी), राजू मीणा (छावनी), किशन मीणा (केसरपुरा), नरेश मीणा (केसरपुरा), मंसाराम मीणा (छावली) सहित सिरोही, पाली और जालौर जिलों के आदिवासी समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए सभी ने एकजुट होकर तैयारियों में जुटने का संकल्प लिया।


