
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज । श्रद्धालुओं की आस्था स्थली कांबेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार सुबह श्रावण महीने के पहले दिन केसर, ब्रास पाउडर व फूलों से शिवलिंग व मूर्ति का आकर्षक श्रृंगार किया। मंदिर के पुजारी प्रवीण कुमार व दिलीप रावल ने श्रावण के पहले दिन कांबेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग व मूर्ति पर पहले केसर लगवाया। श्रावण के पहले दिन अपने आराध्य देव कांबेश्वर महादेव के दर्शन करने के लिए दर्शनार्थियों की भी भीड़ रही। भक्त भबूतराम माली ने बताया कि भगवान कांबेश्वर महादेव की सजाई आंगी देखने दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना रहा। श्रद्धालुओं ने बताया कि पूरे श्रावण में हर दिन अलग-अलग वस्तुओं व फूलों से आराध्य देव कांबेश्वर महादेव को सजाया जाएगा एवं प्रत्येक सोमवार को विशेष आकर्षण आंगी सजाई जाएगी
बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा
कांबेश्वर महादेव पहाड़ परिक्रमा समिति की हुई बैठक 22वीं पहाड़ परिक्रमा 27 जुलाई को रखने का निर्णय लिया है। बैठक में समिति सदस्यों ने इस बार भी पहाड़ परिक्रमा में बच्चों और महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से शामिल नहीं करने का प्रस्ताव लिया। पहाड़ परिक्रमा में त्रिवेणी गिरी महाराज व शिक्रामदास महाराज का सान्निध्य रहेगा। परिक्रमा यात्रा कांबेश्वर महादेव मंदिर काना कोलर से पूजा अर्चना करने के बाद सुबह 8.30 बजे माना महाराज की धुनी से प्रारंभ की जाएगी, जो आशापुरा माताजी कोलर से होते हुए पुनः कांबेश्वर महादेव पर पहुंच कर पूर्ण होगी। बैठक में महेंद्र रावल, भबुतमल माली, कांतिलाल माली, ईश्वर चांदोरा, चुनीलाल चांदोरा, राजू मिस्त्री, प्रकाश राठौड़, दिनेश सुथार, गोपाल सोनी, पुराराम आशापुरा, मोहन परमार, शंकर सोमनाथ व पीराराम कुमावत आदि मौजूद रहे।


