
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के स्वरूपगंज थाने के पास उदयपुर-पालनपुर फोरलेन पर शुक्रवार शाम 5 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर घायल हो गए।
हादसे में खाखर वाडा निवासी ललित पुत्र विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में स्वरूपगंज निवासी प्रवीण सिंह, राहुल सिंह और पेशुआ निवासी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस 108 ने घायलों को प्राथमिक इलाज देकर स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत गंभीर होने पर आबूरोड रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलने पर स्वरूपगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और मृतक के शव को एलएनटी एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने घायलों और मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।



