
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सांडेराव-सावन के पहले सोमवार को गंगा वेरी निम्बेश्वर महादेव सहित शिवालयों में दिन भर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही,भगवान इन्द्र ने भी अल सुबह से दोपहर तक महादेव का किया जलाभिषेक, सावन महोत्सव के तहत निंबेश्वर में हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान*
फालना सड़क मार्ग पर अरावली की गोद में बसे गंगा वेरी निंबेशवर महादेव के दर्शन को लेकर सावन महीने के पहले सोमवार को रिमझिम बरसात के दौर में भी सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु भक्तगण हर हर महादेव के जैकारे लगाते हुए यहां पहुंच महादेव के दर्शन कर अपने परिवारजनो के लिए खुशहाली की मन्नतें मांगी,
यहां दिनभर श्रद्धालुभक्तो की आवाजाही लगीं रही यहां भगवान इन्द्र ने भी अल सुबह से दोपहर तक रिमझिम बरसात का दौर जारी रखते हुए महादेव का अभिषेक किया।
गंगा वेरी निंबेशवर महादेव के दर्शन को लेकर अलसुबह से ही श्रद्धालुभक्तो की आवाजाही शुरू हो गई थी जो देर शाम तक जारी रहीं।निंबेशवर महादेव मंदिर परिसर में आचार्य पंडित जब्बरदत त्रिवेदी के साथ वैद पंडितों द्वारा अध्यक्ष जगतसिंह राणावत के सानिध्य में महादेव का अभिषेक कर महाआरती की गई। दुर दराज से पहुंचें श्रद्धालुभक्तो ने विशेष पुजा अर्चना करते हुए अच्छे जमाने की कामना के साथ परिवार के लिए खुशहाली की मन्नतें मांगी।
हरि ओम आश्रम रामनगर में संत मनसुख हिरापुरी महाराज की पावन निश्रा में रामेश्वर महादेव मंदिर पर ब्राहमणों के साथ शिवलिंग पर शुद्ध गंगाजल से स्नान करवाने के बाद महारूद्धी अभिषेक किया गया। यहां पर पहुंचें भक्तों ने बिल पत्र चढ़ाकर दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक करते हुए ऊॅ नमः शिवायः महामंत्र का जाप कर महादेव से खुशहाली की मन्नतें मांगी। यहां दिनभर श्रद्धालुभक्तो की रेलमपेल लगीं रही।