PALI SIROHI ONLINE
सागवाड़ा-सागवाड़ा ग्राम पंचायत सेलोता के भंडारिया में माही नदी के किनारे पर शनिवार को झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला। नवजात बालक जीवित था, जिसके शरीर पर चीटियों के काटने के निशान थे। सेलोता सरपंच भूपेंद्र कटारा की सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे। नवजात को तत्काल सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल में लाया गया और उपचार शुरू किया।
फिलहाल नवजात स्वस्थ है।
डॉक्टरों ने नवजात का जन्म दो दिन पूर्व होना व नाल को काटे जाने के कोई निशान नहीं होना बताया। नवजात स्वस्थ्य है उसकी पल्स थोड़ी कम है, पर खतरे से बाहर है। सरपंच ने बताया कि गांव के गौरीशंकर डाबी ने भंडारिया में माही नदी के बैकवॉटर के पास झाड़ियों में नवजात शिशु को पड़ा हुआ देखा था। जिस पर वह ग्रामीण के साथ मौके पर पहुंचे थे। सरपंच ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें जन्म के बाद नवजात को लावारिस अवस्था में छोड़ देने वाली मां समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।