
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी में गुरुवार सुबह से मानसूनी बारिश का तेज दौर जारी है। मुश्लाधार बारिश के कारण सादड़ी आखरिया चौक और डीएमबी स्कूल के बाहर जलभराव की स्थिति बन गई है। कोट सेरिया नाला तेज गति से बह रहा है।
जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में बाली में 12 मिमी और देसूरी में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई है। विभाग के सहायक अभियंता रोहित चौधरी ने बताया कि 15 जून से अब तक बाली में 134 मिमी और देसूरी में 271 मिमी वर्षा हो चुकी है।
क्षेत्र के प्रमुख जलाशयों में सादड़ी बांध में 62.70 फीट की भराव क्षमता के मुकाबले 52.10 फीट जल स्तर है। दांतीवाड़ा बांध में 16.3 फीट की क्षमता के सापेक्ष 8 फीट पानी है। मिठड़ी बांध में 25 फीट की क्षमता के मुकाबले 6 फीट जल स्तर है। मुठाना बांध में 15 फीट की क्षमता के सापेक्ष 4.20 फीट पानी मौजूद है।
छोटे जलाशयों में शिवनाथ सागर में 48.70 फीट की क्षमता के मुकाबले 18 फीट, लाटाडा बांध में 33 फीट की क्षमता के मुकाबले 18 फीट और हरीओम सागर बांध में 41 फीट की क्षमता के मुकाबले 15.50 फीट जल स्तर है। काणा बांध, घोडादाड़ा बांध, फुटिया बांध और केसुली बांध अभी खाली हैं।





