रोहिडा-आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक रोहिड़ा, मातृभाषा गौरव पुस्तक का विमोचन:- आज आदर्श विद्या मंदिर रोहिड़ा में मातृभाषा गौरव पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसमें मातृभाषा गौरव जागरण पर प्रधानाचार्य शैतान सिंह ने जानकारी दी । विद्या मंदिर की प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल पटेल ,व्यवस्थापक गोविंद मालवीय,सदस्य भरत रावल, मोतीलाल,
आमंत्रित सदस्य अजयराज सोनी एवं विद्या मंदिर के आचार्य जगदीश कुमार,नारायणलाल,मनीष टेलर,हेमंत कुमार,भावेश टेलर,कुलदीप कुमार ,भरत कुमार, प्रतिमा पारंगी,संतोष कुमारी,खुशबू माली, हुनल कुमारी,प्रिया कुमारी ने भी पुस्तक विमोचन में सहयोग प्रदान किया। यह जानकारी विद्या मंदिर के प्रसार- प्रचार प्रमुख राकेश कुमार गर्ग ने दी।