
PALI SIROHI ONLINE
बारा। जिला प्रभारी मंत्री सिरोही विधायक ओटाराम देवासी पहुंचे बारां।
सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर रोहिताश्व तोमर, भाजपा विधायक राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा और जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार ने किया स्वागत।
सर्किट हाउस से संबलपुर के लिए हुए रवाना, वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान में भी की शिरकत, इसके बाद जिला कलेक्टर सभागार में अधिकारियों की लेंगे समीक्षा बैठक, जिला प्रभारी मंत्री देवासी ने ‘वन्दे गंगा जल संरक्षण अभियान को बताया बेहतर, मुख्यमंत्री का जल संरक्षण अभियान प्रदेश के वाटर लेबल को करेगा बेहतर, SP राजकुमार चौधरी, ADM दिवांशु शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन, जगदीश मीना और कपिल शर्मा मौजूद। यह जानकारी उनके निजी सचिव जगदीश देवासी ने दी।





