
PALI SIROHI ONLINE
एटीएम मशीन मे एक विशेष पती लगाकर कस्टमर के रूपयो को रोककर मास्टर चाबी से एटीएम खोलकर रूपये हडपने वाली अन्र्तराज्यीय गैग का खुलासा, चार आरोपी दस्तयाब, कई वारदाते करना किया स्वीकार, वारदातो मे प्रयुक्त लग्जरी वाहन जब्त
सिरोही-जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही डॉ प्यारेलाल शिवरान के आदेशानुसार संम्पति संबंधित अपराधो पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार व भवरलाल वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए पुलिस पुलिस थाना रोहिडा थानाधिकारी माया पण्डित उनि मय टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में दौराने गस्त माधव यूर्निवसिटी के पास लगे एटीएम के बाहर एक संदिग्ध कार नम्बर आरजे 29 टीए 3665 में जिसके अन्दर एक लडका बैठा हुआ और एटीम के अन्दर एक लडका व दो लडके बाहर खड़े थे जो संदिग्ध होने पर उक्त चारो शख्सान से पुछताछ की गयी तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये जिससे संदेह ओर बढ़ गया। जिस पर उक्त चारो शख्सान से पुलिस टीम द्वारा अपने प्रशिक्षण कौशल का बखुबी प्रयोग करते हुये मनोवैज्ञानिक तरीकों से गहनता पूर्वक पुछताछ की गयी तो उक्त चारो व्यक्तियो ने अपने साथियो के साथ मिलकर एटीएम मे एक सनमाईका की बनी हुई पती को एटीएम मे विशेष चाबी से एटीएम के आगे के ढक्कन को खोलकर पती लगाकर बाहर आये है ओर कस्टमर का इंतजार कर है। तथा उक्त संदिग्धो से और गहनतापूर्वक पुछताछ, तकनीकी विश्लेषण किया गया जिस पर संदिग्धों ने पिछलें एक साल में लगातार उक्त प्रकार की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पृथक से प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
तरीका वारदात :- उक्त अन्र्तराज्यीय गैंग सभी जने मिलकर एटीएम मे एक सनमाईका की बनी हुई पती को एटीएम मे विशेष चाबी से एटीएम के आगे के ढक्कन को खोलकर पती लगाकर बाहर निकल जाते है और थोडी देर के बाद कोई कस्टमर पैसे निकालने आता है तब उसके पैसे एटीएम में पती लगने से अटक जाते फिर कस्टमर बाहर निकलने के बाद थोडी देर बाद जाकर वापस चाबी से ढक्कन खोलकर पैसे निकाल लेते है ओर आगे निकल जाते है। जिसमे एक व्यक्ति गाडी में बैठा रहता है, एक एटीएम के अन्दर जाता है और बाकी के एटीएम के बाहर निगरानी रखते है।
दस्तयाब अभियुक्त के नाम :-
01 शिवराज सिंह पुत्र कैलाश सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल पेशा ड्राइविंग निवासी बाड नागवास पुलिस थाना बांदीकुई जिला दौसा
02 आयुष चौहान पुत्र अजयपाल सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल पेशा ड्राइविंग निवासी आगोधा पुलिस थाना कुरा मैनपुरी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश
03 आशीष यादव पुत्र अनिल कुमार जाति यादव उम्र 18 साल निवासी गुलाबपुर पुलिस थाना घिरोर जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश
04 उदयवीर पुत्र भगवान जाति मीना उम्र 22 साल निवासी खेरली रेल पुलिस थाना खेरली रेल जिला अलवर
राजस्थान
स्वीकार की गयी वारदात :-
1. दिनांक 20.08.2025 को शाम करीब 7 से 8 बजे की बीच माधव यूर्निवसिटी भुजेला एटीएम से निकालने की कोशिश की जहाँ पकडे गये।
2. दिनांक 19.08.2025 को सुबह करीब 7 से 8 बजे की बीच नयागांव नीमच मध्यप्रदेश में 20,000/ रूपये निकालना स्वीकार किया।
3. करीब 4-5 महिने पहले भीण्ड मध्यप्रदेश मे एक एटीएम मे पती लगाई थी।
4. फरवरी 2025 मे दौसा रेल्वे स्टेशन के पास एटीएम मे विशेष पती लगाई थी।
5. करीब 6-7 महिने पहले साबरमती अहमदाबाद में 40,000/ रूपये की वारदात स्वीकार किया।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


