
PALI SIROHI ONLINE
रानी मेन बाजार शीतला चौक स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर दर्शन हेतु उमड़ी भीड !
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार स्थित शीतला चौक मे रानी का प्राचीन मंदिर मे बाबा के दर्शन हेतु सैकडो लोग उमड़े ! ये मंदिर अति प्राचीन है सैकडो लोगो को परसा मिल चुका है । सैकडो की मनोकामना पूरी हो चुकी है ! दोपहर को महिला भजन का आयोजन किया ! सभी महिला मंडल इस भजन कीर्तन मे भाग लिया महिलाए नाच गाकर बाबा के भजनो का आनन्द लिया ! शाम महा आरती की गई ! हजारो भक्तो ने आरती लाभ लिया ! हसमुख भाई ने मिठाई प्रसादि का प्रसाद आरती के बाद खुद ने वितरण कर लाभ लिया ! बाबा को नारियल गोले की जोत लगाकर मनोकामना मांगी ! पुजारी अशोक कुमार तुलसीदास जी वैष्णव परिवार कई वर्षो से पूजा अर्चना कर रहा है !