
PALI SIROHI ONLINE
रानी रेल वे LC75 अन्डर पास के अन्दर से पानी का हुआ रिसाव !
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार को प्रताप बाजार जाने के लिए बनाये पूर्व रेल वे फाटक के पास LC 75 ब्रीज की दिवारो के जोईन्ट से पानी तेज गली से रिसाव हो रहा है ! पैदल व्यक्ति को मुश्कीलो का सामना करना पड रहा है रीसाव इतना तेज है कि चार इंच पाईप के धार से जगह जगह से निकल रहा पानी ! जन हानी नही हो रेल मंत्रालय को बता दिया है , पानी निकासी के पम्प चालू है , यातायात की स्थिती सामन्य चल रही है, सुबह से हि भारी बारिश पड रहा है ! रानी पुरे शहर मे भरा पानी, रामजी मंदिर गली, नगर पालिका खुर्द , रानी मेन बाजार कृषि मण्डी से आगे महादेव आरो तक पानी हि पानी ! जन जिवन थम सा गया ! रानी प्रशासन मुस्तैदि से अपना दायत्व निभा रहा है : ! पानी निकासी काम मे लगा हुआ है
,