
PALI SIROHI ONLINE
रानी / नगर कांग्रेस कमेटी रानी तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी संयुक्त बैठक ,
नगराज वैष्णव
रानी /कांग्रेस अध्यक्ष धमेन्द्र जैन को मनोनीत करने पर प्रथम बैठक रखी गई ! आज पूर्व विधायक खुशवीर सिंह बैठक मे भाग लेने आए ! ढोल धमाको से डाईस पर लाया ! साथ मे पाली विधायक भीमराज भाटी , का साफा माला से स्वागत किया ।
भरत काँक , प्रवीन कोठारी , योगेश मेहता , आर्चाय का साफा माला से स्वागत किया गया ! गीता पारंगी जिला कांग्रेस पाली का सोल माला से स्वागत, सभी मंडल अध्यक्षो का साफा माला से स्वागत,मोहन देवडा , रमझान भाटी मोहन सोलंकी बंजारा बाबू मालवीय , चुन्नीलाल आगरी भावेश धोका संजय धोका संजय सौरासीया अमृत शर्मा दिपचंद गर्ग, घिसू सितारा , कपुर राम प्रजापत , मोहन मेगवाल R S B , दिपचंद रांगी , दाकू परिहार , उमा रांकावत , गिता रांगी, हिम्मत मालवीय , उम्मेद खान सिलावट , जल्ला लुद्दीन सीला वट , नाथु सिह रानीगाँव, शिवलाल सोनी धणा, मनीस गुरा प्रताप मीना, खुशवीर सिह ने कहा रानी विकास में कमी नही आने दुगा !
भीमराज भाटी हिम्मत मालवीय से मिलकर बहुत खुश हुए ! कहा हो अब तक ! हरीसिंह चौहान ने साफा माला पहनाकर नेताओ का स्वागत किया ! पत्रकारो का माला पहना कर स्वागत किया, मनोनीत रानी कांग्रेस अध्यक्ष धमेन्द्र जैन का साफा माला से स्वागत किया !