
PALI SIROHI ONLINE
रानी लॉयन्स क्लब के तत्वावधान मे विशाल निःशुल्क नेत्र तथा दंत चिकित्सा शिविर सम्पन्न
नगराज वैष्णव
रानी /जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से लॉयन्स क्लब रानी के तत्वावधान में लॉयन्स आई हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर एवं दंत चिकित्सा परामर्श शिविर आज दिनांक 24 अगस्त 2025, रविवार को आयोजित किया गया।
अध्यक्ष लॉयन नवरतन सी मेहता एवं सचिव प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन घीसुलाल चौधरी ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोरीन शाह द्वारा 234 मरीजों के आंखों की जांच कर निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई। मोतियाबिंद हेतु 22 मरीजों का चयनित कर निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा
साथ ही दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विदुषी मेहता द्वारा 42 मरीजों के दांतों किं जांच कर दवाईयां व निःशुल्क परामर्श दिया गया।
उक्त शिविर में सभी मरीजों के आंखों एवं दांतों जांच निःशुल्क की गई। अत्याधुनिक पद्धति से बिना टांके के आंखों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण निःशुल्क किया जाएगा।
माइक्रो लैब्स लिमिटेड बैंगलोर के सौजन्य से निःशुल्क दवाईयां वितरण कि गई।
उक्त शिविर में व्यवस्थापक महेश कुमार, महिपाल राठौड़ एवं हॉस्पिटल कर्मचारीगण ऑप्थॉल्मिक सहायक महेंद्र धवल दंत सहायक अमरलाल,राजेंद्र बंजारा,हरिलाल देवासी,शीतल मालवीय,नरपत सोमपुरा, गीता देवी,मोहनलाल चौधरी, पेप सिंह, तान्या, संगीता आदि का सहयोग रहा।