PALI SIROHI ONLINE
बाली राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बाली द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा पाली मदन लाल पवार को ज्ञापन दिया गया शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणावत अध्यक्ष मूलचंद गर्ग के नेतृत्व में मई 2022 में नियुक्त अध्यापक लेवल प्रथम के स्थाईकरण एवं वेतन नियमितिकरण के आदेश करने के कम में आज ज्ञापन दिया इसमें बताया गया कि मई 2022 में चयनित अध्यापक लेवल प्रथम के स्थाईकरण एवं वेतन नियमितिकरण का आदेश बकाया है बडे दुख के साथ कहना पड रहा है कि लगभग सभी जिलो में स्थाईकरण एवं वेतन नियमितिकरण के आदेश जारी हो चुके जिला शिक्षा अधिकारी पाली से निवेदन किया पाली जिले के मई 2022 में नियुक्त अध्यापक लेवल प्रथम के स्थाईकरण एवं वेतन नियमितिकरण के आदेश अतिशीघ्र जारी करावे । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बाली की कार्यकारणी एवं नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे जिसमे विवेक,चम्पालाल, मनसुख, शशि ,अभिशेख आदि